शादी की बात से पहले दिखानी होगी घर में बने शौचालय की फोटो

देवभोग, नईदुनिया न्यूज। अंचल में पन्ड्रा माली समाज ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। समाज के लोगों ने निर्णय लिया है कि शादी के रिश्ते की बात होने से पूर्व अब संबंधितों को घर में बने शौचालयों का फोटो समाज के सामने दिखाना पड़ेगा। फोटो दिखाने के बाद समाज का एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित के घर जाकर शौचालय देखेगा, इसके बाद रिश्ते की बात आगे बढ़ाई जाएगी।

वहीं समाज के इस निर्णय का हर कोई स्वागत कर रहा है। इससे समाज के हर व्यक्ति के अंदर स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा होगी। वहीं समाज के अध्यक्ष नीलकंठ बिसी बताते हैं कि समाज का हर कोई व्यक्ति इस निर्णय का स्वागत कर रहे है।

नीलकंठ बिसी ने बताया कि पिछले दिनों 2 जून को समाज का चारगढ़ सम्मेलन हुआ था। इसी दौरान वहां इस मामले में चर्चा किया गया था। समाज के सभी लोगों ने सम्मेलन में निर्णय लिया था कि छह महीने के अंदर समाज के हर व्यक्ति के घर में शौचालय बन जाएगा।

बिसी ने बताया कि इसी क्रम में पूरे ग्रामवार पदाधिकारी दौरा कर रहे है और शौचालय की जानकारी ले रहे है। समाज प्रमुख के मुताबिक पूरे समाज के सदस्य शौचालय बनवा रहे है और छह महीने के अंदर पूरा करने का निर्णय भी लिया है।

स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का निर्णय

समाज प्रमुख के साथ ही समाज के अन्य लोगों ने बताया कि राज्य शासन और केन्द्र शासन स्वच्छता को लेकर विशेष काम कर रहे है। सरकार घर-घर शौचालय का निर्माण बनवा रही है, लेकिन कुछ लोग इसके लिए जागरूक नहीं है। बिसी के मुताबिक पन्ड्रा माली समाज के लोग भी शौचालय को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे थे। समाज की महिलाएं बाहर शौचालय में जाने को मजबूर थी। इसी को देखते हुए समाज के बीच सभी लोगों ने निर्णय लिया कि सबसे पहले शौचालय बनाने को प्राथमिकता दिया गया, इसी को लेकर यह निर्णय लिया गया।

पत्र लिखकर देंगे शौचालय की जानकारी

नीलकंठ के मुताबिक समाज के बीच निर्णय लिया गया है कि जिस किसी सदस्य के घर शौचालय पूर्ण हो जाता है। इस स्थिति में उसके घर के पूरे लोग पत्र के साथ ही शौचालय का फोटो खींचकर समाज को प्रेषित करेगा। इतना ही नहीं पूरे घर के सदस्य उसमें हस्ताक्षर भी करेंगे। वहीं पत्र में लिखा होगा कि अब खुले मैदान में नहीं बल्कि शौचालय का उपयोग पूरा सदस्य मिलकर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *