बिलासपुर (निप्र)। नसबंदी ऑपरेशन के दौरान मृत व पीड़ित महिलाओं के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा जारी चेक से पैसा नहीं निकल रहा है। सोमवार को चौंकाने वाला खुलासा कलेक्टोरेटर पहुंची पीड़ित महिलाओं व परिजनों ने किया। नसंबदी ऑपरेशन के दौरान मृत महिलाओं के परिजनों को राज्य शासन की घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन ने चेक जारी किया था। मृत महिलाओं के परिजनों को एक लाख रुपए और पीड़ितों को इलाज के बाद जब घर छोड़ा गया, उस वक्त 50 हजार रुपए का चेक जारी किया गया था। तब पीड़ितों ने काम पड़ने पर चेक भुनाने की बात कही थी। जिला प्रशासन द्वारा जारी 50 हजार व एक लाख रुपए का चेक पीड़ितों व परिजनों के लिए धोखा साबित हो रहा है। सोमवार को घुटकू की तकरीबन एक दर्जन महिलाओं व परिजन हाथों में चेक लिए कलेक्टोरेट पहुंचे। इनकी शिकायत थी कि चेक को बैंक में लगाने पर संबंधित बैंक अधिकारी चेक के बदले राशि का भुगतान ही नहीं कर रहे हैं। पीड़ित महिलाएं व परिजन परिसर में अफसरों से मुलाकात करने इंतजार करते बैठे रहे। अफसरों को जब इस बात की जानकारी मिली, तब उन्होंने पीड़ितों को कार्यालय में बुला लिया और समझा बुझाकर वापस रवाना कर दिया। किसी को कानों-कान इसकी भनक तक नहीं लगने दी।
Related Posts
नक्सलवाद का समाधान, निजी क्षेत्र में आरक्षणः पासवान
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ रामविलास पासवान ने कहा है कि समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए हर वर्ग का…
कर्नाटक की टीम बिहार के आरटीएस का करेगी अध्ययन
पटना : बिहार के लोक सेवा का अधिकार कानून एक बार फिर दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बन गया है.…
विकल्प के अभाव में जल रही पराली – कैप्टन अमरिंदर सिंह
इन दिनों उत्तर भारत के कुछ इलाकों में पसरा खतरनाक स्मॉग चर्चा के केंद्र में है। सियासी घमासान में किसानों…