सब ग्रामीणों की योजना के अनुसार रहा तो अगले गणतंत्र दिवस पर गांव का सरकारी स्कूल श्री भरतनगर प्राथमिक स्कूल ग्रामीणों के सहयोग से ई-स्कूल बन जाएगा। भरतनगर मोरबी तहसील का हिस्सा है। समय तेजी से बदल रहा है। जरूरतें भी। पढ़ाई के र्ढे में बदलाव नजर नहीं आता। ये बातें कभी कभी सभी लोगों के जेहन में आती हैं और चली जाती हैं।
भरतनगर गांव में कुछ लोगों जन्माष्टमी पर गांव में शिक्षा को आधुनिक बनाने हेतु पहल की बात रखी। ग्रामीणों ने इसे हाथोंहाथ लिया। तय किया गया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान चंदा जुटाने का निर्णय हुआ ताकि इस चंदे से स्कूल को ई-स्कूल बनाया जा सके। देखते ही देखते 4.28 लाख रुपए जमा हो गए। साथ ही 26 जनवरी तक स्कूल को ई-स्कूल बनाने का निर्णय हुआ है।