60 करोड़ पौधे लगाए, फिर भी प्रदेश में घट गया वन क्षेत्र

हरीश दिवेकर, भोपाल। वन महकमा पिछले सात सालों में पौधरोपण के नाम पर 300 करोड़ स्र्पए फूंक चुका है, लेकिन मैदानी हालात जस के तस हैं। दावा 60 करोड़ पौधे लगाने का है, जबकि विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसे में आधे पौधे भी बच पाते तो प्रदेश का वन आवरण बढ़ना था, लेकिन हाल ही में जारी फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) 2013 की रिपोर्ट वन विभाग के दावे से उलट कुछ और ही हकीकत बयां करती है।

रिपोर्ट बताती है कि गत दो सालों में 18 हजार हेक्टेयर वन आवरण कम हुआ है। राज्य सरकार का दावा है कि वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा पिछले सात सालों में तकरीबन 9 लाख हेक्टेयर में 60 करोड़ पौधे लगाए, लेकिन एफएसआई की रिपोर्ट इसकी पोल खोलते हुए ये तक बता रही है कि वन आवरण कम होने के कारण क्या हैं, जैसे वन क्षेत्रों में धड़ल्ले अवैध खनन, उद्योगों को जमीन बांटना और वन क्षेत्रों में पैर पसारता अतिक्रमण।

सीएम का निर्देश नहीं माना

पांच साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधरोपण की मैदानी रिपोर्ट किसी थर्ड पार्टी से तैयार कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दो सालों का पौधरोपण

जिला पौधरोपण कम हुआ वन आवरण

बालाघाट साढ़े पांच हजार हेक्टेयर में 52 लाख पौधे 1900 हेक्टेयर

सीधी साढ़े छह हजार हेक्टैयर में 1.75 लाख पौधे 700 हेक्टेयर

बड़वानी600 हेक्टेयर में 6 लाख पौधे 900 हेक्टेयर

शिवपुरी 15 सौ हेक्टेयर में 13 लाख पौधे1600 हेक्टेयर

श्योपुर500 हेक्टेयर में 4 लाख पौधे100 हेक्टेयर

गुना900 हेक्टेयर में 10 लाख पौधे 900 हेक्टेयर

सागर11 सौ हेक्टेयर में 12 लाख पौधे 1600 हेक्टेयर

सतना 2 हजार हेक्टेयर में 20 लाख पौधे 1600 हेक्टेयर

डिडोंरी ढाई हजार हेक्टेयर में 17 लाख पौधे 1100 वर्ग किमी

खंडवा-बुरहानपुरढाई हजार हेक्टेयर में 16 लाख पौधे 900 हेक्टेयर

हरदा4 हजार हेक्टेयर में 13 लाख पौधे 900 हेक्टेयर

छिंदवाडा 2300 हेक्टेयर में 12.5 लाख पौधे1000 हेक्टेयर

नोट – सभी आंकड़े वन विभाग और फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से लिए गए हैं।

इनका कहना है

सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में जिन जिलों में वन आवरण कम होना बताया गया है। हमने वहां के अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी है। जवाब आने पर ही सही कारण बता पाएंगे।

– एएस अहलावत, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वर्किंग प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *