कैलारस-मुरैना। कैलारस के झुण्डपुरा में रविवार रात को गटर साफ करने के लिए उतरे दो युवकों की मौत हो गई। साथ ही एक युवक की हालत खराब हो गई। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। झुण्डपुरा कस्बे में राजेन्द्र शर्मा के मकान का गटर साफ होना था। गटर साफ करने के लिए राजेन्द्र ने नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी महेश बाल्मीकि पुत्र मन्नू बाल्मीकि से बात की।
महेश ने गटर साफ करने के लिए 25 वर्षीय मनोज पुत्र रामप्रकाश व 24 वर्षीय विनो पुत्र महेश बाल्मीकि को कैलारस से बुलाया। रविवार रात करीब 12 बजे गटर का गड्ढा साफ करने के लिए एक पटिया हटाई। इसके बाद मनोज व विनोद गड्ढे में उतर गए। जब कुछ समय तक गड्ढे में हलचल नहीं हुई तो महेश भी कमर में रस्सी बांधकर गड्ढे में उतरा।
लेकिन उसकी भी तबियत खराब हो गई। उसे तुरंत ऊपर निकाला गया, लेकिन पहले गड्ढे में उतरे विनोद व मनोज की मौत हो गई। जैसे ही इस बात की खबर लोगों को लगी, वैसे ही लोग राजेन्द्र शर्मा के घर के आसपास एकत्रित हो गए। इस घटना की सूचना झुण्डपुरा चौकी को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे को खुलवाया और दोनों मृतकों को गड्ढे से निकलवाया। साथ ही बीमार हुए महेश को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने गांव के चौकीदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
इस वजह से हो सकती है मौत
विशेषज्ञों के मुताबिक गटर या सूखे कुओं में अक्सर मीथेन गैस बन जाती है। जब कोई गटर या कुओं में उतरता है तो मीथेन गैस की वजह से दम घुटने लगता है। क्योंकि यहां पर ऑक्सीजन कम हो जाती है। हो सकता है कि गटर में मीथेन गैस की वजह से मनोज व विनोद की दम घुट गया हो।