बंपर पैदावार होने के बावजूद महंगी हो रही हैं दालें

कमाल : स्टॉकिस्टों की सक्रियता से दालें महीने भर में 1500 रुपये तक तेज

190 लाख टन दालों का उत्पादन हो सकता है चालू फसल वर्ष में
184.5 लाख टन उत्पादन हुआ था पिछले सीजन के दौरान

चालू रबी में दलहन की पैदावार बढऩे का अनुमान है, इसके बावजूद चालू
महीने में मूंग, अरहर, मसूर और उड़द की कीमतों में तेजी की संभावना है।
महीनेभर में दालों की थोक कीमतों में 200 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की
तेजी आ चुकी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2013-14 में दालों की
पैदावार 190 लाख टन होने का अनुमान है।

ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सी एस नादर ने बताया कि दालों में
मांग कमजोर बनी हुई है लेकिन स्टॉकिस्टों की सक्रियता से दाम बढ़ रहे हैं।

महीने भर में मूंग की थोक कीमतों में करीब 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की
तेजी आकर भाव 6,700 से 7,500 रुपये, अरहर साबुत की कीमतों में 200 रुपये
की तेजी आकर भाव 4,250 रुपये, मसूर की कीमतों में 250 रुपये की तेजी आकर
भाव 4,500 रुपये और उड़द की कीमतों में 250 रुपये की तेजी आकर भाव 4,500 से
4,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

श्रीकृष्ण मुरारी कन्वेंसिंग कंपनी के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद ने बताया
कि आयात पड़ते महंगे होने के कारण अरहर, उड़द, मसूर और मूंग की कीमतों में
ओर भी तेजी की संभावना है। रबी में चने की पैदावार तो बढऩे का अनुमान है
लेकिन उड़द और मूंग के उत्पादन में कमी आने की आशंका है, जिससे कीमतों में
तेजी को बल मिल रहा है।

दालों के थोक विक्रेता निशांत मित्तल ने बताया कि अरहर दाल की कीमतें
बढ़कर 7,000 रुपये, उड़द धोया का भाव 6,250 रुपये, मसूर मलका का भाव 5,100
रुपये और मूंग धोया की कीमतें बढ़कर 8,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
फुटकर बाजार में मूंग दाल के दाम 80-85 रुपये, उड़द दाल के 66-70 रुपये,
अरहर दाल के 70-75 रुपये और मसूर दाल के 61-65 रुपये प्रति किलो हो गए।
हालांकि चना दाल के दाम 45 से 48 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं।

कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में दलहन की बुवाई 149.02 लाख
हैक्टेयर से बढ़कर 156.57 लाख हैक्टेयर में हुई है। चना की बुवाई 93.29 लाख
हैक्टेयर से बढ़कर 101.23 लाख हैक्टेयर में हुई है। हालांकि उड़द की बुवाई
पिछले साल के 8.35 लाख हैक्टेयर से घटकर 7.09 लाख हैक्टेयर में ही हुई है।

मूंग की बुवाई चालू रबी में 6.04 लाख हैक्टेयर में हुई है। कृषि
मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2013-14 में दलहन की पैदावार 190 लाख टन से ज्यादा
होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2012-13 में 184.5 लाख टन दालों की पैदावार
हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *