नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज देश के ब्लैक मनी होल्डर्स को इस बात की सुविधा दी है कि वे अपने पैसे को व्हाइट मनी में तब्दील कर सकते हैं. बस इसके लिए उन्हें टैक्स का भुगतान करना होगा और 45 प्रतिशत जुर्माना भी भरना होगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट पेश करते समय कहा कि मैं देश के लोगों को मौका देना चाहता हूं कि वे अपनी अघोषित आय को घोषित कर दें और अपने जीवन को सुकून के साथ जीयें. उन्होंने कहा कि घरेलू करदाताओं के लिए यह स्कीम लाने की मैं घोषणा करता हूं.
उन्होंने कहा कि जो अपने अघोषित संपत्ति की घोषणा कर देते हैं उन्हें अभियोजन पक्ष से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि संपत्ति की घोषणा करने वाले से टैक्स से संबंध में ज्यादा पूछताछ नहीं की जायेगी. साथ ही बेनामी लेन-देन पर सवाल नहीं किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि सरकार इस बात की योजना बना रही है कि इस योजना को एक जून से 30 सितंबर तक चलाया जाये और संपत्ति करने के दो माह के भीतर राशि जमा की जाये. गौरतलब है कि पिछले बजट में सरकार इसी तरह की योजना लेकर आयी थी जिसमें विदेशों में अघोषित संपत्ति को घोषित करने की योजना थी.
हालांकि बजट भाषण के दौरान जेटली ने कहा कि कर चोरी करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अर्थव्यवस्था से ब्लैकमनी को समाप्त करना चाहती है. हम अपने सारे संसाधन को लगाकर ब्लैकमनी को किताबों तक सीमित कर देंगे.