अहमदाबाद। गुजरात के साबरकांठा जिले का गांव पुंसरी देश के करीब 6 लाख गांवों का रोल मॉडल बनने जा रहा है। सोमवार को यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव एलसी गोयल आने वाले हैं। 28 साल के सरपंच हिमांशुभाई नरेंद्र पटेल कहते हैं, 6000 की आबादी वाले हमारे गांव में 2006 तक कुछ नहीं था। चरनोई की भूमि बेचकर जो पैसा मिला, उससे विकास करते गए।
अब यहां पांच स्कूल हैं, सभी में एसी और सीसीटीवी लगे हैं। माता-पिता घर बैठे देख लेते हैं कि उनका बच्चा स्कूल में क्या कर रहा है। पूरे गांव में कैमरे लगे हैं। पक्की सड़कें, दूध लाने ले जाने वाली महिलाओं के लिए अटल एक्सप्रेस नाम की बस सेवा। पूरा गांव वाई-फाई। गांव में 120 स्पीकर लगे हैं। यदि सरपंच को कोई घोषणा करनी हो या फिर भजन का आयोजन। ये स्पीकर ही माध्यम बनते हैं। बच्चों का रिजल्ट भी इसी पर घोषित होता है।
(कृपया आगे इस समाचार को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)