हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार
को कहा कि उनकी सरकार एक लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ करने के प्रति वचनबद्ध
है।
राव ने ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन को लेकर शीर्ष बैंक अधिकारियों के
साथ बैठक की। उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपने चुनाव
घोषणापत्र में यह वादा किया था। हालांकि वित्तमंत्री ई. राजेंदर ने स्पष्ट
किया कि केवल वित्तवर्ष 2013-14 में लिए गए ऋण को लेकर ही यह योजना लागू
होगी। राव ने बैकरों से एक लाख रुपयेतक के फसल ऋण के बारे में जानकारी देने
को कहा है। राजेंदर ने बताया कि बैंकर सोमवार को इस बारे में विस्तृत
जानकारी प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद बैंकरों के साथ एक और बैठक होगी, इसमें
ऋण माफी योजना को लागू करने के तौर तरीकों पर विचार किया जाएगा।
वित्तमंत्री के मुताबिक बैंकों से कहा गया है कि पहले के ऋण के बकाया के
बावजूद किसानों को नए ऋण दिए जाएं। सोमवार को तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री
के रूप में शपथ लेने वाले राव चाहते हैं कि आगामी खरीफ सीजन के लिए बैंकर
किसानों के लिए ऋण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।