शुरुआत : बंगलुरू में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन लांच
50,000 से अधिक आबादी वाले 779 शहरों को शामिल किया जाएगा इस योजना के तहत मार्च 2015 तक
80 फीसदी योगदान होगा केंद्र सरकार का इस योजना को लागू करने के दौरान आने वाले खर्च में
शहरी गरीब को पर्याप्त और कुशल सार्वजनिक स्वास्थ्य वितरण प्रणाली
उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय
शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) की शुरुआत सोमवार को की गई। केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यहां इस राष्ट्रीय योजना की औपचारिक
शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देशभर में 50,000 से अधिक आबादी वाले 779 शहरों
तक मार्च 2015 तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।
कर्नाटक में, यह सेवा बंगलुरू, मैंगलोर व मैसूर, उल्लाल और बागलकोट जैसे
चुनिंदा शुहरों में शुरू की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना को
लागू करने पर आने वाले कुल खर्च में केंद्र सरकार 80 फीसदी योगदान देगी।
उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप-केंद्रों
और रेफरल इकाइयों को मजबूत बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर मोबाइल हेल्थ चेकअप वैन जाएगी, जिसमें
दो डॉक्टर, दो नर्स और एक फार्मासिस्ट तैनात रहेगा। मंत्री ने कहा कि ऐसा
अनुमान है कि एनयूएचएम के तहत 22 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा, जिसमें से
तकरीबन 7.75 करोड़ लोग गरीब और कमजोर हैं। इस योजना का एक अन्य लक्ष्य
स्वच्छता, साफ पेयजल, वेक्टर नियंत्रण और अन्य संबंधित मुद्दों पर ध्यान
देना भी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने कहा कि इस योजना से अप्रवासी
श्रमिकों, झुग्गी में रहने वाले लोगों, कचड़ा उठाने वालों और समाज के अन्य
कमजोर वर्गों को फायदा होगा। उन्होंने प्रत्येक तालुक में डाइलिसिस सेंटर
स्थापित करने की भी घोषणा की।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यूटी खदर ने कहा कि ४5 स्वास्थ्य कियोस्क
में से ३5 बंगलुरू में, मैसूर व मैंगलोर प्रत्येक पांच और उल्लाल में चार
कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। इन स्वास्थ्य कियोस्क का संचालन नर्स द्वारा
किया जाएगा, जहां गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को नि:शुल्क
ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर जांच और बुनियादी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि राज्य में एनयूएचएम को लागू करने के लिए सरकार ने 12६
मेडिकल ऑफिसर और ३9६ ऑक्जीलरी नर्सिंग मिडवाइव्स को नियुक्त करने की
स्वीकृति दी है।