नयी दिल्ली (भाषा)। सरकार ने अब ग्रामीण इलाकों में सिर्फ महिलाओ के लिए डाकघर खोलने की योजना बनाई है। ये डाकघर ऐसे इलाकों में खोले जाएंगे जहां कामकाजी महिलाओ की अच्छी खासी मौजूदगी है। दूरसंचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हम ऐसे डाकघर देश के दूसरे इलाकों में भी खोलना चाहते हैं। डाक विभाग इस बारे में फैसला करेगा। ये डाकघर ऐसे इलाकों में खोले जाएंगे जहां कामकाजी महिलाओ की संख्या अच्छी खासी है। ग्रामीण इलाकों में ऐसी महिलाआें की संख्या अधिक नहीं है। हम शहरी केंद्रों के साथ शुरुआत कर रहे हैं और उसके बाद अन्य इलाकों की ओर जाएंगे।”
दुनिया में सिर्फ महिला डाकघर पहली बार खुलेगा। इन डाकघरों को पूर्ण रूप से महिलाआें द्वारा चलाया जाएगा। अभी तक सिब्बल ने दो पूर्ण महिला डाकघरों का दिल्ली में उद्घाटन किया है। ये डाकघर शास्त्री भवन तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में हैं।
डाक विभाग के सचिव पी गोपीनाथ ने इसी तरह की एक शाखा का मुंबई के टाउन हॉल क्षेत्र और एक अन्य का हैदराबाद में उद्घाटन किया है। सिब्बल ने कहा कि सरकार की यह पहल देश में महिलाआें को अवसर प्रदान करने की कोशिश का हिस्सा है।
फिलहाल डाक विभाग की योजना सभी महानगरों में तीन से चार पूर्ण महिला डाकघर खोलने की है। वहीं दूसरी श्रेणी के शहरों में एक तरह कम से कम एक डाकघर खोला जाएगा। गोपीनाथ ने बताया कि ये डाकघर अगले छह महीने में खुल जाएंगे।
देश में डाकघरों की कुल संख्या 1,54,822 है। इनमें से 1,39,086 डाकघर ग्रामीण इलाकों में और 15,736 शहरी इलाकों में हैं।