वडोदरा।
मिड-डे मील की शिकायत करने से खफा शिक्षिका ने 45 बच्चों को कमरों में बंद
कर पीट ड़ाला। घटना गुजरात के पादरा के ब्राह्मणवशी गांव की है। गंभीर रूप
से घायल 25 बच्चों का अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा है। पांच को गहन उपचार
के लिए भर्ती करवाया गया है। पीड़ित सभी बच्चे पाचवीं के हैं।
शुक्रवार को कुछ बच्चों ने मिड-डे मील योजना के तहत पर्याघ्त भोजन न मिलने
की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। इस पर प्रबंधन ने शिक्षिका बेला पटेल को
फटकार लगा कर बच्चों को पर्याप्त भोजन देने की ताकीद की। इससे गुस्साई
शिक्षिका ने 47 बच्चों को स्कूल के एक कमरे में बंद कर बारी-बारी से पिटाई
कर दी। छुट्टी के बाद बच्चों के घर जाकर अभिभावकों से शिकायत करने पर
शिक्षिका की करतूत सामने आई।
शनिवार को गांव के सरपंच कमलेश पीड़ित बच्चों को लेकर स्थानीय सरकारी
अस्पताल पहुंचे और उपचार करवाया । तत्पश्चात पीड़ित-बच्चे अभिभावकों के साथ
थाने गए और शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने आरोपित
शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने की स्थिति में सोमवार
से बंद करने की चेतावनी दी है।
स्कूल पहले भी रहा है विवाद मेंघ् ब्राह्मणवशी प्राथमिक स्कूल से जुड़ा यह
पहला विवाद नहीं है। एक साल पहले इसी स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चों की
मौजूदगी में सहशिक्षिका के थघ्पड़ मार दिया था। मामला पुलिस में भी गया ।
आरोप पत्र भी दाखिल किया गया किन्तु राजनीतिक दबाव के चलते शिक्षक के खिलाफ
मामले को रफ-दफा सा कर दिया गया । अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई
नहीं हुई है। इस मामले के तूल पकड़ने पर भी ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी
कर दी थी।
मिड-डे मील की शिकायत करने से खफा शिक्षिका ने 45 बच्चों को कमरों में बंद
कर पीट ड़ाला। घटना गुजरात के पादरा के ब्राह्मणवशी गांव की है। गंभीर रूप
से घायल 25 बच्चों का अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा है। पांच को गहन उपचार
के लिए भर्ती करवाया गया है। पीड़ित सभी बच्चे पाचवीं के हैं।
शुक्रवार को कुछ बच्चों ने मिड-डे मील योजना के तहत पर्याघ्त भोजन न मिलने
की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। इस पर प्रबंधन ने शिक्षिका बेला पटेल को
फटकार लगा कर बच्चों को पर्याप्त भोजन देने की ताकीद की। इससे गुस्साई
शिक्षिका ने 47 बच्चों को स्कूल के एक कमरे में बंद कर बारी-बारी से पिटाई
कर दी। छुट्टी के बाद बच्चों के घर जाकर अभिभावकों से शिकायत करने पर
शिक्षिका की करतूत सामने आई।
शनिवार को गांव के सरपंच कमलेश पीड़ित बच्चों को लेकर स्थानीय सरकारी
अस्पताल पहुंचे और उपचार करवाया । तत्पश्चात पीड़ित-बच्चे अभिभावकों के साथ
थाने गए और शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने आरोपित
शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने की स्थिति में सोमवार
से बंद करने की चेतावनी दी है।
स्कूल पहले भी रहा है विवाद मेंघ् ब्राह्मणवशी प्राथमिक स्कूल से जुड़ा यह
पहला विवाद नहीं है। एक साल पहले इसी स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चों की
मौजूदगी में सहशिक्षिका के थघ्पड़ मार दिया था। मामला पुलिस में भी गया ।
आरोप पत्र भी दाखिल किया गया किन्तु राजनीतिक दबाव के चलते शिक्षक के खिलाफ
मामले को रफ-दफा सा कर दिया गया । अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई
नहीं हुई है। इस मामले के तूल पकड़ने पर भी ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी
कर दी थी।