रायगढ़ के इतवारी बाजार में ‘आरटीआई कार्यकर्ता को मारी गोली’

रायगढ़. इतवारी
बाजार में शनिवार की दोपहर 12.30 बजे आरटीआई कार्यकर्ता रमेश अग्रवाल को
उसकी दुकान में घुसकर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। उसे आईसीयू में
भर्ती किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है।

 
पुलिस
हमलावरों को तलाश रही है। घटना के वक्त अग्रवाल अपनी कंप्यूटर की दुकान
सत्यम कंप्यूटर्स में बैठे थे। इस बीच लैपटॉप खरीदने के लिए दो अज्ञात युवक
वहां आए। इन युवकों ने पहले लैपटॉप की कीमत पूछी। इस पर अग्रवाल ने बेटे
से पूछकर कीमत बताने की बात कही। इस पर दोनों युवक आगबबूला हो गए और पूर्व
नियोजित प्लान के तहत धमकी व गाली गलौज करते हुए उन पर पिस्टल तान दी। इससे
पहले अग्रवाल कुछ समझ पाते, एक आरोपी ने उन पर दो फायर कर दिए।

 
दूसरे
साथी ने बाहर निकल कर बाइक स्टार्ट कर ली। आरोपी ने दो फायर किए, इसमें से
एक गोली अग्रवाल को लगी। चूंकि वे खड़े हुए थे इसलिए गोली सीने की जगह
बाएं पैर की जांघ में लगी। इसके बाद दोनों जूट मिल की ओर भाग निकले। घायल
अग्रवाल को उनके परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती
कराया गया। जहां चार डॉक्टरों की टीम ने 45 मिनट के ऑपरेशन के बाद उन्हें
आइसीयू में भर्ती कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक अग्रवाल अब खतरे से बाहर
हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *