बिहार के बांका में मंगलवार को विषाक्त भोजन खाने से एक स्कूल के 19 बच्चे बीमार पड़ गये.
बांका जिले में अमरपुर थाना अंतर्गत
विशंभर चक गांव में विषाक्त भोजन खाने के कारण सरकारी प्राथमिक विद्यालय के
19 बच्चे बीमार पड़ गये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशंभर चक गांव में सरकारी प्राथमिक
विद्यालय में दोपहर का भोजन (एमडीएम) खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत
होने पर बच्चों को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक पी झा ने बताया कि बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका इलाज किया जा रहा है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांका अमरपुर मुख्य पथ को विशंभर चक
गांव के पास जाम कर दिया. जाम हटाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विनोद
वर्णवाल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.