बिजली बिल से परेशान किसान ने आत्महत्या की

भोपाल, जागरण ब्यूरो। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक किसान ने 39
हजार रुपये के बिजली बिल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। प्रशासन ने
हालांकि मृतक को किसान मानने से इनकार करते हुए कहा कि आत्महत्या का कारण
बिजली का बिल नहीं है।

गौहरगंज तहसील के सिलानी गांव के किसान गजराज सिंह के घर पिछले दिनों
बिजली विभाग ने दबिश देकर बिजली चोरी पकड़ी थी। इस पर विभाग ने 39 हजार
रुपये की वसूली का नोटिस भेजा था। गजराज की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के
कारण उसने कीटनाशक का सेवन कर जान दे दी।

गजराज की पत्‍‌नी पुनिया बाई का कहना है कि बिजली विभाग का नोटिस आने
के बाद से ही उसके पति परेशान थे, वह अपनी जमीन गिरवी रखना चाहते थे मगर
उन्हें सफलता नहीं मिली। उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों से मदद लेने का
प्रयास कर ही रही थी कि पति ने कीटनाशक पी लिया।

वहीं, गौहरगंज के एसडीओ आरएस गोहिला ने कहा है कि गजराज के पास जमीन
नहीं है। जहां तक बिजली के बिल का प्रश्न है तो गांव के कई अन्य लोगों को
भी बिजली विभाग ने नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि गजराज की आत्महत्या की
वजह बेटे से विवाद भी हो सकता है। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई
शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर प्रशासन प्रकरण की जांच
कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *