दिल्ली लौटे अन्ना, संसदीय समिति से होगी बात

नई दिल्ली। 16 अगस्त से प्रस्तावित अपने अनशन के लिए गाधीवादी अन्ना
हजारे बुधवार को दिल्ली पहुंचे। उनकी आज अपराह्न कार्मिक और प्रशिक्षण तथा
विधि और न्याय मामलों की संसद की स्थाई समिति के समक्ष लोकपाल विधेयक के
मुद्दे पर अपनी बात रखने की संभावना है। हजारे ने हालाकि कहा है कि वह अपने
रुख से पीछे नहीं हटेंगे।

दिल्ली आने के बाद हज़ारे ने कहा कि संसद में पेश हुए लोकपाल विधेयक
में कुछ भी नहीं है। यह सिर्फ दिखावा है। इसे सिर्फ इसलिए तैयार किया गया
है ताकि सरकार लोगों को यह दिखा सके कि वह भ्रष्टाचार से निपटने के लिए
कानून बना रही है। यह विधेयक उपयोगी नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस विधेयक में जिन मुद्दों को दरकिनार कर
दिया है, उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। हमने जो भी मुद्दा उठाया, उसे
विधेयक में शामिल नहीं किया गया। अपने प्रस्तावित अनशन के बारे में उन्होने
कहा कि हम देश की जनता के लिए यह करेंगे।

हजारे और उनके साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, प्रशात भूषण तथा शाति
भूषण आज अपराह्न संसद की स्थाई समिति के समक्ष लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर
अपने विचार रखने वाले हैं। हालाकि हजारे ने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं है।
यह औपचारिकता भर है।

केजरीवाल ने इस बारे में कहा कि समिति अगर मसौदे पर चर्चा करे तो यह
उसके लिए भी समय की बर्बादी होगा। सरकार ने हमारे पास अनशन के अलावा कोई और
विकल्प नहीं छोड़ा है।

हजारे के आदोलन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ की 22 सदस्यीय कोर समिति की
भी बैठक होने की संभावना है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *