रायपुर.बलरामपुर
पुलिस जिला के चंदो थाने क्षेत्र में कथित मुठभेड़ में नक्सली बताकर मीना
खलखो को मारने के मामले में एक एसआई समेत 12 सिपाहियों को लाइन अटैच कर
दिया गया। जांच प्रभावित न हो इसलिए गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने सोमवार देर
रात यह कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मीना के परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद
देने की भी घोषणा की है। यह फैसला सोमवार रात सीएम निवास पर आयोजित बैठक
में लिया। बैठक में नक्सल ऑपरेशन की भी समीक्षा की गई।
नक्सल मोर्चे पर आगे किस रणनीति के साथ काम करना है इस पर विचार विमर्श
किया गया। इस बैठक में गृहमंत्री ननकी राम कंवर, मुख्य सचिव पी.जॉय उम्मेन,
प्रमुख सचिव गृह एन.के असवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एन.बैजेंद्र कुमार,
डीजीपी विश्वरंजन, सचिव मुख्यमंत्री अमन सिंह, आईजी मुकेश गुप्ता समेत कई
अफसर शामिल हुए।
धमका रहे पुलिसकर्मी
मीना के परिजनों के मुताबिक घटना के गवाह नवेल भगत और सीधन से अंग्रेजी व
हिन्दी में लिखे तीन कागजों पर जबरन दस्तखत कराए गए। नवेल को थाने बुलाया
गया और टीआई ने रुपए का लालच देकर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया।
शहीद चौबे के नाम पर ट्रेनिंग स्कूल
बैठक में राजनांदगांव के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का नामकरण राजनांदगांव के
पूर्व एसपी शहीद वीके चौबे के नाम पर करने का फैसला किया गया। दो साल पहले
उनकी मदनवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में मौत हो गई थी
पुलिस जिला के चंदो थाने क्षेत्र में कथित मुठभेड़ में नक्सली बताकर मीना
खलखो को मारने के मामले में एक एसआई समेत 12 सिपाहियों को लाइन अटैच कर
दिया गया। जांच प्रभावित न हो इसलिए गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने सोमवार देर
रात यह कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मीना के परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद
देने की भी घोषणा की है। यह फैसला सोमवार रात सीएम निवास पर आयोजित बैठक
में लिया। बैठक में नक्सल ऑपरेशन की भी समीक्षा की गई।
नक्सल मोर्चे पर आगे किस रणनीति के साथ काम करना है इस पर विचार विमर्श
किया गया। इस बैठक में गृहमंत्री ननकी राम कंवर, मुख्य सचिव पी.जॉय उम्मेन,
प्रमुख सचिव गृह एन.के असवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एन.बैजेंद्र कुमार,
डीजीपी विश्वरंजन, सचिव मुख्यमंत्री अमन सिंह, आईजी मुकेश गुप्ता समेत कई
अफसर शामिल हुए।
धमका रहे पुलिसकर्मी
मीना के परिजनों के मुताबिक घटना के गवाह नवेल भगत और सीधन से अंग्रेजी व
हिन्दी में लिखे तीन कागजों पर जबरन दस्तखत कराए गए। नवेल को थाने बुलाया
गया और टीआई ने रुपए का लालच देकर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया।
शहीद चौबे के नाम पर ट्रेनिंग स्कूल
बैठक में राजनांदगांव के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का नामकरण राजनांदगांव के
पूर्व एसपी शहीद वीके चौबे के नाम पर करने का फैसला किया गया। दो साल पहले
उनकी मदनवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में मौत हो गई थी