हमीरपुर।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डो पर सब्सिडाइज्ड रेट्स पर मिलने
वाला राशन सरेआम दुकानदारों को बेचा जा रहा है। भास्कर ने बुधवार को एक
डिपो से भेजे गए राशन की गाड़ी का पीछा किया। इस राशन को बजूरी स्थित एक
दुकान पर उतारा गया।
इसी दौरान पुलिस को भी सूत्रों से सूचना मिल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
दबिश दी और सारा राशन कब्जे में ले लिया। जिस थ्री व्हीलर में राशन ले जाया
गया उसी में यह राशन पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस ने जब दुकान छापा
मारा।
आधा राशन स्टोर में पहुंचा दिया गया था जबकि बाकी राशन दुकान के बाहर था।
इस सिलसिले में एक थ्री व्हीलर चालक ज्ञानचंद और दुकानदार लक्की कुमार को
गिरफ्तार किया गया है। बेचा गया यह राशन सिविल सप्लाई का है और इस पर एचपी
गवर्नमेंट सप्लाई ऑन सब्सिडाइज्ड रेट्स लिखा हुआ है। राशन की दुकानों से इस
तरह राशन को इधर-उधर ले जाने का सिलसिला कई जगह चल रहा है। अब विभाग और
पुलिस इस मामले में छानबीन के बाद क्या कार्रवाई करेंगे, इसका पता तो बाद
में चल पाएगा, लेकिन इतनी बात तो साफ हो गई है जिले की सरकारी राशन की
दुकानों में राशन की कालाबाजारी काफी समय से चल रही है।
कैसे पहुंचा राशन
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांधी चौक स्थित एक डिपो के ठीक सामने एक थ्री
व्हीलर खड़ा हुआ और उसमें सामने से एक के बाद एक करीब एक दर्जन अनाज की
बोरियां रखी गईं। ये बोरियां मजदूरों ने चढ़ाई। जिस अफरा-तफरी में यह काम
हो रहा था किसी को भनक भी नहीं लग रही थी कि यहां से यह राशन नाजायज रूप से
उठाया जा रहा है।
भास्कर को इसकी भनक जैसे ही लगी मौके पर इसके फोटो किए गए। थ्री व्हीलर
बजूरी बाजार में रुका। इसके चालक ने उतर इसे दुकान पर रखने के लिए सहयोग
किया। वह जैसे ही भीतर रख रहा था पुलिस ने भी वहां दबिश दे दी और मौके पर
ही इसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के हाथ केवल 3 बोरी आटा और 3
बोरी चावल ही हाथ लगे। आटे की बोरियां दूसरे पैक में बनाई गई थी, ताकि
किसी को पता न चल सके।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डो पर सब्सिडाइज्ड रेट्स पर मिलने
वाला राशन सरेआम दुकानदारों को बेचा जा रहा है। भास्कर ने बुधवार को एक
डिपो से भेजे गए राशन की गाड़ी का पीछा किया। इस राशन को बजूरी स्थित एक
दुकान पर उतारा गया।
इसी दौरान पुलिस को भी सूत्रों से सूचना मिल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
दबिश दी और सारा राशन कब्जे में ले लिया। जिस थ्री व्हीलर में राशन ले जाया
गया उसी में यह राशन पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस ने जब दुकान छापा
मारा।
आधा राशन स्टोर में पहुंचा दिया गया था जबकि बाकी राशन दुकान के बाहर था।
इस सिलसिले में एक थ्री व्हीलर चालक ज्ञानचंद और दुकानदार लक्की कुमार को
गिरफ्तार किया गया है। बेचा गया यह राशन सिविल सप्लाई का है और इस पर एचपी
गवर्नमेंट सप्लाई ऑन सब्सिडाइज्ड रेट्स लिखा हुआ है। राशन की दुकानों से इस
तरह राशन को इधर-उधर ले जाने का सिलसिला कई जगह चल रहा है। अब विभाग और
पुलिस इस मामले में छानबीन के बाद क्या कार्रवाई करेंगे, इसका पता तो बाद
में चल पाएगा, लेकिन इतनी बात तो साफ हो गई है जिले की सरकारी राशन की
दुकानों में राशन की कालाबाजारी काफी समय से चल रही है।
कैसे पहुंचा राशन
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांधी चौक स्थित एक डिपो के ठीक सामने एक थ्री
व्हीलर खड़ा हुआ और उसमें सामने से एक के बाद एक करीब एक दर्जन अनाज की
बोरियां रखी गईं। ये बोरियां मजदूरों ने चढ़ाई। जिस अफरा-तफरी में यह काम
हो रहा था किसी को भनक भी नहीं लग रही थी कि यहां से यह राशन नाजायज रूप से
उठाया जा रहा है।
भास्कर को इसकी भनक जैसे ही लगी मौके पर इसके फोटो किए गए। थ्री व्हीलर
बजूरी बाजार में रुका। इसके चालक ने उतर इसे दुकान पर रखने के लिए सहयोग
किया। वह जैसे ही भीतर रख रहा था पुलिस ने भी वहां दबिश दे दी और मौके पर
ही इसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के हाथ केवल 3 बोरी आटा और 3
बोरी चावल ही हाथ लगे। आटे की बोरियां दूसरे पैक में बनाई गई थी, ताकि
किसी को पता न चल सके।