एक रुपये में मिलेगा दूल्हा!

दहेज के लेनदेन पर प्रजापति समाज ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध

-सगाई की रस्म पर एक रुपये, कन्यादान के 11 रुपये व दान 51 रुपये निर्धारित

-बारात में शामिल होंगे केवल 21 लोग

राजकुमार प्रजापति, काबड़ी

अब एक रुपये में दूल्हा मिलेगा। जी हां, प्रजापति समाज ने शादी-ब्याह
में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। सगाई की रस्म
पर एक रुपये, कन्यादान के लिए 11 रुपये व दान पर 51 रुपये खर्च किए जाएंगे।
इतना ही नहीं, बारातियों की संख्या 21 से ज्यादा नहीं होगी। ऐसा नहीं करने
वालों को समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।

सोमवार को प्रजापति समाज की काबड़ी गांव में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता
करते हुए जिला प्रधान ओमप्रकाश ने समाज में फैली सामाजिक बुराई दहेज को जड़
से उखाड़ फेंकने का फैसला किया। जिला चेयरमैन लक्खी राम के सुझाव पर सभी
सदस्यों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इसके तहत
शादी-ब्याह पर होने वाले बेलगाम खर्च को रोकने, दहेज लेने व देने पर पूरी
तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है। अब सगाई की रस्म पर केवल एक
रुपया मिलेगा। कन्यादान के बाद 11 रुपये दिए जाएंगे। वहीं दान की राशि 51
रुपये की होगी। शादी समारोह में सजावट, डीजे आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध
होगा।

जिला प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि जून में होने वाली रैली में प्रदेश
अध्यक्ष लोकी राम इस फैसले की औपचारिक घोषणा करेंगे। इस अवसर पर बलबीर
सिंह, जय भगवान, नफा, सुल्तान, रामकुवार, महाबीर सिंह, उमेद कुमार , सुरेश
कुमार, भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *