नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि देश में समग्र विकास
कार्य के तहत साल 2012 के मार्च महीने तक दो हजार से अधिक जनसंख्या वाले 73
हजार गावों को औपचारिक तरीके से बैंकिंग नेटवर्क में शामिल कर लिया जाएगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में मुखर्जी ने कहा कि साल
2010-11 का लक्ष्य ऐसे गावों में बैंकिग सुविधा लाने की पूरा हो चुका है और
मुझे विश्वास है कि बाकी बचा काम भी मार्च 2012 तक पूरा हो जाएगा।
गौरतलब है कि साल 2010-11 के दौरान बैंकों ने 29 हजार गावों में अपनी सुविधा पहुंचाई है।