जबलपुर.
मझौली तहसील में अवैध उत्खनन का काम बेधड़क जारी है। एक नहीं बल्कि अनेक
खदानों को खाली कर दिया गया है। तपा के आस-पास भी विधायक परिवार द्वारा
अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी रोका नहीं
जा सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कैलवास के अंतर्गत तपा के
अलावा खुड़ावल में भी विधायक परिवार द्वारा मुरम की खदान अपने प्रभाव का
उपयोग कर खोद डाली गयी है।
खदान से लाखों रुपयों की मुरम साफ कर दी गई है। पिछले चार माह से इस खदानों से अवैध उत्खनन किया जाता रहा है।
अवैध उत्खनन कार्य की शिकायत
आसपास के स्वीकृत खनिज पट्टाधारी द्वारा की गई थी, परन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।
कहां भेजी जा रही मुरम
बताया जाता है कि अवैध रूप से खोदी गई मुरम विधायक परिवार द्वारा देवरी में
बनाई जाने वाली किसी फैक्टरी में सप्लाई की जा रही है। यह अवैध काम पिछले
कई माह से किया जा रहा है, इसकी शिकायत भी विभाग के पास की गई थी, लेकिन
उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जांच नाका भी नहीं बना
अवैध उत्खनन में बिना रॉयल्टी के बेधड़क खुदाई जारी है। अवैध उत्खनन रोकने
खदान के आसपास कोई जांच नाका भी नहीं बनाया गया है। खनिज विभाग नाका
बुढ़ागर में बनाया गया है। इसके कारण डंपर दूसरे रास्ते से भी निकल जाते
हैं।
लीजधारियों को लग रहा चूना
अवैध उत्खनन के कारण जिन खदान लीजधारियों ने खदान में पूंजी लगाई है,उनको
अवैध उत्खनन के कारण चूना लग रहा है। रॉयल्टी देने के बाद मुरम की कीमत बढ़
जाती है,जबकि खनिज माफिया अवैध मुरम को कम दामों पर सप्लाई करते हैं। इसके
कारण मुरम की खदान नीलामी में लेने वाले लोगों का अच्छा-खासा नुकसान हो
रहा है।
मझौली तहसील में अवैध उत्खनन का काम बेधड़क जारी है। एक नहीं बल्कि अनेक
खदानों को खाली कर दिया गया है। तपा के आस-पास भी विधायक परिवार द्वारा
अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी रोका नहीं
जा सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कैलवास के अंतर्गत तपा के
अलावा खुड़ावल में भी विधायक परिवार द्वारा मुरम की खदान अपने प्रभाव का
उपयोग कर खोद डाली गयी है।
खदान से लाखों रुपयों की मुरम साफ कर दी गई है। पिछले चार माह से इस खदानों से अवैध उत्खनन किया जाता रहा है।
अवैध उत्खनन कार्य की शिकायत
आसपास के स्वीकृत खनिज पट्टाधारी द्वारा की गई थी, परन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।
कहां भेजी जा रही मुरम
बताया जाता है कि अवैध रूप से खोदी गई मुरम विधायक परिवार द्वारा देवरी में
बनाई जाने वाली किसी फैक्टरी में सप्लाई की जा रही है। यह अवैध काम पिछले
कई माह से किया जा रहा है, इसकी शिकायत भी विभाग के पास की गई थी, लेकिन
उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जांच नाका भी नहीं बना
अवैध उत्खनन में बिना रॉयल्टी के बेधड़क खुदाई जारी है। अवैध उत्खनन रोकने
खदान के आसपास कोई जांच नाका भी नहीं बनाया गया है। खनिज विभाग नाका
बुढ़ागर में बनाया गया है। इसके कारण डंपर दूसरे रास्ते से भी निकल जाते
हैं।
लीजधारियों को लग रहा चूना
अवैध उत्खनन के कारण जिन खदान लीजधारियों ने खदान में पूंजी लगाई है,उनको
अवैध उत्खनन के कारण चूना लग रहा है। रॉयल्टी देने के बाद मुरम की कीमत बढ़
जाती है,जबकि खनिज माफिया अवैध मुरम को कम दामों पर सप्लाई करते हैं। इसके
कारण मुरम की खदान नीलामी में लेने वाले लोगों का अच्छा-खासा नुकसान हो
रहा है।