दमोह.
बटियागढ़ ब्लॉक के सुम्मेर गांव में एक किसान ने सोमवार को कीटनाशक पीकर
आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में किसान महेंद्र (25), पिता मुलायमचंद पटेल ने बताया कि लगभग 15
एकड़ में अरहर, चना और मसूर की तीनों फसलें खराब हो गईं हैं। उसने बताया कि
मैं रोज ही स्वयं को समझाता रहता था, लेकिन आज दोपहर में अचानक ऐसा लगा कि
मर जाने में ही सब ठीक हो जाएगा, इसलिए कीटनाशक पी ली। उसके भाई चंदन पटेल
ने बताया कि महेंद्र कई दिन से परेशान है।
वह बार-बार फसल खराब होने की बात करता है। हम लोगों ने उसे बहुत समझाया
लेकिन उसने सोमवार को अपनी जान देने की कोशिश की। कलेक्टर एसपीएस सलूजा ने
बताया कि किसी कारण से उसकी पत्नी अपने मायके में है। किसान महेंद्र एक दिन
पहले ही वहां से लौटा और सुबह उसकी किसी से फोन पर बात हुई उसके बाद उसने
कीटनाशक दवा पी ली।
बटियागढ़ ब्लॉक के सुम्मेर गांव में एक किसान ने सोमवार को कीटनाशक पीकर
आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में किसान महेंद्र (25), पिता मुलायमचंद पटेल ने बताया कि लगभग 15
एकड़ में अरहर, चना और मसूर की तीनों फसलें खराब हो गईं हैं। उसने बताया कि
मैं रोज ही स्वयं को समझाता रहता था, लेकिन आज दोपहर में अचानक ऐसा लगा कि
मर जाने में ही सब ठीक हो जाएगा, इसलिए कीटनाशक पी ली। उसके भाई चंदन पटेल
ने बताया कि महेंद्र कई दिन से परेशान है।
वह बार-बार फसल खराब होने की बात करता है। हम लोगों ने उसे बहुत समझाया
लेकिन उसने सोमवार को अपनी जान देने की कोशिश की। कलेक्टर एसपीएस सलूजा ने
बताया कि किसी कारण से उसकी पत्नी अपने मायके में है। किसान महेंद्र एक दिन
पहले ही वहां से लौटा और सुबह उसकी किसी से फोन पर बात हुई उसके बाद उसने
कीटनाशक दवा पी ली।