केंद्रीय टीम की ओर से जिले में सुखाड़ की स्थिति का आकलन करने के बाद
जिले के पांच ब्लाक व दो नगरपालिका अंचल के 1456 गांव सूखा से बुरी तरह
क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है। यह टीम जिले के पांच ब्लाक तथा दो
नगरपालिका अंचल के विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद यहां से रवाना हो
गई। इस टीम की ओर से केंद्र सरकार को रिपोर्ट देने के बाद अगला कदम उठाया
जाएगा।
नई दिल्ली से यहां पहुंची चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने यहां का दौरा
करने के बाद जिले के 1456 गांवों में सूखा की स्थिति गंभीर होने की पुष्टि
की है। वहीं प्रभावित अंचलों में लोगों को युद्ध स्तर पर काम देने के लिए
केंद्रीय टीम ने निर्देश दिया है। इस टीम ने बड़गांव, कुतरा, कुआरमुंडा
ब्लाक समेत राजगांगपुर व सुंदरगढ़ नगरपालिका अंचल के कई गांवों का दौरा कर
वहां सूखा की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वहां के किसानों ने भी सूखा
की स्थिति से केंद्रीय टीम के सदस्यों को अवगत कराया। इसके समेत उक्त
अंचलों में धान की खेती को हुई नुकसान के बारे में भी उन्हे बताया गया।
यहां का दौरा करने के बाद यह केंद्रीय टीम यहां से रवाना हो गई है।