नई दिल्ली। पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार स्पष्ट किया
कि बाल्को द्वारा बाक्साइट के खनन पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहंी
है।
रमेश ने लोकसभा में मुरारी लाल शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में बताया
कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य में मैसर्स बाल्को की दो
बाक्साइट खनन परियोजनाओं के लिए निर्धारित प्रक्रिया के पश्चात पर्यावरणीय
मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि पर्यावरणीय मंजूरी देते समय परियोजना
चक्र के दौरान उनके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक शर्तो तथा पर्यावरणीय
सुरक्षा उपायों को निर्धारित किया गया है। वानिकी मंजूरी देते समय वानिकी
संबंधी मुद्दों का ध्यान रखा जाता है जो किसी भी खान पट्टे में शामिल वन
भूमि के कार्य के लिए एक पूर्व आवश्यकता है।
रमेश ने स्पष्ट किया कि बाल्को द्वारा बाक्साइट के खनन पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहंी है।