भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर रहेगी 9.1 फीसदी

लंदन। विकसित देशों के संगठन ओईसीडी का अनुमान है कि मौजूदा वित्त
वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत रहेगी क्योंकि कृषि
क्षेत्र मजबूत हो रहा है।

पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन [ओईसीडी] ने नवीनतम आर्थिक
परिदृश्य रपट में कहा है कि 31 मार्च 2011 को समाप्त वर्ष में भारत की
जीडीपी वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रहेगी।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस वित्त वर्ष में वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत
रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन ओईसीडी तथा भारत सरकार के वृद्धि दर
अनुमानों में तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि इनके आकलन की प्रक्रिया
अलग-अलग है।

ओईसीडी का कहना है कि 2010 की शुरुआत में भारतीय अर्थव्यवस्था की
वृद्धि दर बहुच् अच्छी रही। कृषि क्षेत्र में मजबूती का रुख देखा गया जबकि
गैर कृषि क्षेत्र भी और मजबूत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *