भूमि अधिग्रहण व मुआवजे वितरण पर किसान भडके

सिरसा। हरियाणा में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लघु सचिवालय में लंबे समय से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने सरकार को आगाह किया है कि यदि उनकी अधिग्रहीत की जा रही भूमि के दाम नहीं बढाये गये तो धरना यथवत् जारी रहेगा।

अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने धरने पर बैठे किसानों से बातचीत की और धरना खत्म करने का आग्रह किया।लेकिन किसान अपनी मांगों के पूरा होने तक कुछ भी समझौता करने को तैयार नहीं हैं। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान कल्याण समिति के सदस्यों ने श्री तंवर को एक ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि अधिगृहीत की जा रही भूमि पर पाकिस्तान से आए लोग काबिज हैं जो पहले पाकिस्तान शासन के हाथों लूट चुके है अब अगर उनकी भूमि अधिगृहीत हो गई तो भरण पोषण का कोई जरिया नहीं रहेगा। साथ ही भूमि के दाम वाणिज्यिक भूमि के लिहाज से दिए जाएं क्योंकि सरकार इस अधिगृहीत भूमि को वाणिज्यिक दामों पर ही बेचेगी। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग सरकार के समक्ष सकारात्मक तरीके से रखी जायेगी तथा राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति देश के अन्य राज्यों से कहीं बेहतर है। इसके अलावा उन्होंने धान की फसल के दाम बढोत्तरी को जायज बताते हुये उन्होंने कहा कि वह केन्द्र सरकार से यह भी मांग करेंगे कि कपास तथा नरमा के भावों में भी बढोत्तरी की जाए। उधर जिले के नगराना गावं के बाढ पीड़ित लोगों ने शिकायत की कि प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजा वितरण में भेदभाव करते हुए प्रभावित लोगों को मुआवजे से वंचित कर अन्य लोगों को लाभान्वित किया है। इसकी उच्चाधिकारियों से जांच करायी जानी चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *