में लगे मजदूरों पर क्रेन गिर जाने से तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन की
हालत गंभीर है। मरने वालों में दो महिलाएं हैं।
मिली जानकारी के
अनुसार गैरतगंज विकासखंड के भानपुर गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय
रोजगार गारंटी योजना के तहत कुएं की खुदाई का काम चल रहा था। कुएं की
खुदाई में एक क्रेन भी लगाई गई थी। मंगलवार को अचानक क्रेन का संतुलन
बिगड़ा और वह कुएं में गिर गई। इस क्रेन से दबकर राम स्वरूप और दो महिलाओं
भूरी बाई व गुड्डी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर घायल हैं
जिन्हें उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
रायसेन
की कलेक्टर सुनीता त्रिपाठी ने आईएएनएस से चर्चा करते हुए घटना की पुष्टि
की और बताया कि कुएं के निर्माण कार्य में नियम विरूद्ध क्रेन का इस्तेमाल
किया गया है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।