नरेगा व नगर निकायों में अनियमितता की सीबीआई जांच हो : पासवान

पटना लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि सीएजी रिपोर्ट में उजागर हुई नरेगा एवं नगर निकायों में व्याप्त वित्तीय अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करायी जाए। स्वयं मुख्यमंत्री और विभाग के मंत्री जब इस भ्रष्टाचार को स्वीकार कर चुके हैं तब दोषी व्यक्तियों को चिन्हित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बटाईदारी का ‘पंडोरा बाक्स’ तो उन्होंने ही खोला है। गोदामों में अनाज भरे हैं, लेकिन लोग भूख से मर रहे हैं। गरीबों के अनाज में कटौती की जा रही है। इन सब मुद्दों को लेकर लोजपा 8 नवंबर से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

श्री पासवान ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीएजी रिपोर्ट किसी विरोधी दल का आरोप नहीं बल्कि सत्य पर आधारित होती है। नरेगा में 799 करोड़ तथा नगर निकायों में 245 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का पकड़ा जाना मामूली बात नहीं है। मुख्यमंत्री बटाईदारी का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सवर्णो को फोन कर बहका रहे हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने भूमि सुधार के लिए आयोग क्यों गठित किया था? क्या वह ज्योति बसु बनना चाहते थे। वे बताएं कि इस आयोग पर कितनी सरकारी राशि खर्च हुई? जब इस संबंध में बिल लागू ही नहीं करना था तो कमीशन बनाकर हंगामा क्या किया। इससे हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा। मालिक खेती के लिए जमीन नहीं दे रहा। हजारों एकड़ खेत परती पड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में गया में भूख से एक सौ से अधिक लोगों के मरने की बात कही है। बीपीएल सूची की गड़बड़ी अब तक दूर नहीं की गयी है। बीपीएल परिवार को हर माह 35 किलो अनाज के बदले 25 किलो अनाज दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बकरीद के कारण पार्टी का अधिवेशन 28 नवंबर के बदले अब 23 नवंबर को होगा। आठ नवंबर से आरंभ होने वाले आंदोलन का पटना में वह स्वयं नेतृत्व करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *