कर्ज से परेशान एक और किसान ने की खुदकुशी

राजनांदगांव। कर्ज से परेशान छुईखदान ब्लॉक के ग्राम झूरानदी के किसान कृपाराम उर्फ टहलू जंघेल (48) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है। रविवार सुबह परिजन ने किसान का शव फांसी पर लटका हुआ देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिजनों का कहना है कि कृपाराम ने फसल की बोआई के लिए बैंक व अन्य लोगों से कर्ज लिया था, लेकिन सूखे की वजह से पूरी फसल चौपट हो गई, जिससे वह परेशान रहता था। उन्होंने खुदकुशी का कारण कर्ज को बताते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से कृपाराम चिंतित था।

उसके पास करीब डेढ़ एकड़ खेत है, जिसमें उसने धान की बोआई के लिए कर्ज लिया था। किसान की एक 18 वर्षीय बेटी है, जिसने इसी साल कॉलेज में एडमिशन लिया है। किसान की मौत की सूचना पर खैरागढ़ विधायक गिरवर जंघेल गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *