सूखा प्रभावित किसानों को दोहरी राहत की तैयारी पूरी : सीएम

बिलासपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सूखा प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की तरफ से दोहरी राहत की घोषणा की गई है। इसकी तैयारी हमने पूरी कर ली है। बीते वर्ष जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है, उनको बोनस व फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति की राशि दिलाई जाएगी। इसके अलावा अंतिम अनावरी रिपोर्ट के बाद अकालगस्त तहसील के किसानों को आरबीसी एक्ट की धारा 6 व 4 के तहत राहत राशि भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह चकरभाठा हवाई पट्टी में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नजरी अनावरी रिपोर्ट के आधार पर सूखा प्रभावित तहसीलों को अकालग्रस्त घोषित किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रभावित किसानों को राहत देने की घोषणा की गई है।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऊपर वाला भी मेहरबान है। जैसे ही हमने सूखा घोषित किया लगातार बारिश हो रही है। बलरामपुर से लेकर बस्तर तक लगातार बारिश हो रही है। उम्मीद करते हैं कि मौजूदा मौसम से किसानों को राहत मिलेगी । वाटर लेबल रिर्चाज होगा।

सीएम ने कहा कि मांग के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टरों को हमने निर्देशित किया है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में विलंब के सवाल पर सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। पूर्व की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। मजदूरों को काम के बाद ज्यादा दिनों तक भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बाबा के पास कौन नहीं जाता,आप लोग भी और हम भी

बाबा को लेकर देशभर में मचे बवाल के सवाल पर सीएम ने कहा कि बाबा के पास कौन नहीं जाता । आप लोग भी जाते हैं और हम भी । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे भी हमारा नेता प्रतिपक्ष भी बाबा ही हैं । भाजपा की चुनावी तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जिस दिन तीसरी बार सरकार पर काबिज हुए उसी दिन से हमारा चुनावी अभियान चालू हो गया है। हमारी तैयारी साल-दर-साल चलती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *