गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में इस महीने अब तक 290 बच्चों ने तोड़ा दम

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इस महीने अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले रविवार और सोमवार को नवजात सघन चिकित्सा कक्ष (एनआइसीयू) में 26 तथा इंसेफेलाइटिस वार्ड में 11 समेत कुल 37 बच्चों की मृत्यु हुई है. हालांकि बताया जाता है कि पिछले 48 घंटों में इस अस्पताल में 42 बच्चों की जान जा चुकी है. कॉलेज के प्रिंसिपल पीके सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें से 7 बच्चों की जान इन्सेफेलाइटिस और बाकियों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह का कहना है कि अचानक ज्यादा मौतें भले ही हो गयी हैं, लेकिन इस मौसम में ये कोई असामान्य बात नहीं है. डॉॅ. पीके सिंह ने मौत के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया, बीआरडी अस्पताल में 27 और 28 अगस्त के दौरान 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें सात बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस यानी दिमागी बुखार से हुई है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि वहीं, इस वर्ष अब तक इंसेफेलाइटिस, एनआइसीयू तथा सामान्य चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 1250 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस माह 28 अगस्त तक एनआईसीयू में 213 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में 77 समेत कुल 290 बच्चे मरे हैं. पीके सिंह का कहना है कि एनआइसीयू में ज्यादा गंभीर हालत वाले बच्चे, जिनमें समय से पहले जन्मे, कम वजन वाले, पीलिया, निमोनिया और संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त बच्चे इलाज के लिए आते हैं, जबकि इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चे भी ऐन वक्त पर इसी अस्पताल में गंभीर स्थिति में पहुचते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बच्चे समय से इलाज के लिए आयें तो बड़ी संख्या में नवजात बच्चों की मौत रोकी जा सकती है.

अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से प्राप्त आंकड़े बताते हैं इस वर्ष जनवरी में एनआइसीयू में 143 और इंसेफेलाइटिस वार्ड में नौ बच्चों की मृत्यु हुई. इसी प्रकार फरवरी में क्रमश : 117 तथा पांच, मार्च में 141 तथा 18, अप्रैल में 114 तथा नौ, मई में 127 तथा 12, जून में 125 तथा 12, जुलाई में 95 एवं 33 और अगस्त माह में 28 तारीख तक 213 तथा 77 बच्चों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *