राजस्थान में कई जगह बने बाढ़ के हालात

माउंटआबू. मंगलवार सुबह से ही राजस्थान के माउंटआबू समेत कई जिलों भारी बारिश हो रही है। वहीं बांसवाड़ा में भी देररात से ही लगातार बारिश हो रही है। यहां हालत इतनी गंभीर है कि दो पुल के टूटने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गई है। बता दें की अगले 24 घंटे राजस्थान में ऐसे हालात बने रहने की संभावना है। एनडीआरएफ की टीम तैनात…


– जालौर, सिरोही, पाली जोधपुर में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए चैतावनी भी जारी की है।

– बचाव कार्य के लिए जिले भर में एनडीआरएफ और सेना तैनात कर दी गई है।

– जालौर में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां धानसा में अभी भी पेड़ों पर चढ़े हुए है, जिनके रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है।

– सांचोर में पानी के तेज बहाव के कारण नेशनल हाइवे 15 धमाना के पास रास्ता बंद हो गया है।

– यहां के मेन बाजार की दुकानों में भी पानी भर गया है। लोगों तक खाने पीने का समान नहीं पहुंचने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

– वहीं केरिय क्रॉस बांध भी भर गया है। यहां प्रशासन ने लोगों को गांव खाली करने की चेतावनी दी है।

हालात का जायजा लेने पहुंचे पंचायती राज मंत्री

– ढोला में आई बाढ़ के बाद बचाव कार्य का जायजा लेने पंचायतीराज मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द राठौड़ भी पहुंचे।

– राठौड़ ने कहा कि- प्रकति पर किसी का जोर नही लेकिन दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है।

100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

– बता दें कि माउंटआबू में बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां 24 घंटे में करीब 800 मिमी (32 इंच) यानी ढाई फुट बारिश हुई। प्रदेश में इससे पहले सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड भी आबू के ही नाम था।

– यहां 1992 में 26 इंच बारिश हुई थी। आबू में इस सीजन में अब तक 1100 मिमी बारिश हो चुकी है। गौरतलब है कि राजस्थान में पूरे मानसून सीजन में सामान्य बारिश 530.08 मिमी है।

– प्रदेश के बारिश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब पूरे सीजन की राज्यभर की बारिश से डेढ़ गुना पानी एक ही दिन में बरस पड़ा। तीन जिलों में सेना तैनात।
यहां बाढ़ जैसे हालात

– छह दिनों से लगातार बारिश से पाली, जालोर सिरोही, बाड़मेर और जोधपुर में बाढ़ जैसे हालात। पाली का ढोला गांव 8 फीट पानी से घिरा, एनडीआरएफ वायुसेना का हेलिकॉप्टर बचाव में जुटा है।

– जालोर बाड़मेर का प्रदेश से सड़क संपर्क कटा। बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन में पानी घुसा। बाड़मेर जोधपुर में भारी बारिश की चेतावनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *