फतेहगढ़ साहिब, 8 जून (निस) फतेहगढ़ साहिब जिले के दो गांवों के किसानों ने कर्ज से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
एक किसान जसपाल सिंह (55) गांव लोहारी कलां तथा दूसरा किसान लखवीर सिंह (42)निवासी डेरा मीर मीरा का है। जसपाल सिंह ने गत 2 जून की बाद दोपहर सरहिंद नहर में छलांग लगाकर दी। लाश भाखड़ा नहर के खनौरी हेड से बरामद की गई है। लखवीर सिंह ने अपने ही खेतों में लगी मोटर के पास लगे पेड़ पर बुधवार रात को फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जसपाल सिंह के बेटे जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास 4 किले जमीन है। उनके पिता ने एसबीआई बैंक से 5.50 लाख, सहकारी बैंक लोहारी से 4 लाख, आढ़ती से 6 लाख और गांव के जान पहचान वालों से करीब 2 लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था। 2 जून को दोपहर घर से गेंहू पिसवाने के लिए गए थे, किंतु वापस नहीं आए। वीरवार को उनकी डेड बाडी उन्हें नहर से मिली।
लखवीर सिंह के छोटे भाई कुलदीप सिंह समेत रिश्तेदारों ने बताया कि लखवीर सिंह ने सहकारी बैंक से लोन लिया था।
किसान ने निगला जहर
बरनाला (ट्रिन्यू) : बरनाला के गांव ठीकरीवाला में जोगिन्दर सिंह (65) नामक किसान जिस पर 4 लाख का ऋण था, ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अात्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य ने की खुदकुशी
माछीवाड़ा (ट्रिन्यू) : गांव उप्पलां के किसान बलराज सिंह, जिस पर 12 लाख कर्ज था, ने कल ज़हरीली वस्तु निगलकर अात्महत्या कर ली।