मध्य प्रदेश में कर्ज माफी और फसलों की उचित कीमत मांगने को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। यहां कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिये गए हैं। जिन जिलों के मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किये गए हैं उनके नाम रतलाम,नीमच, मंदसौर और उज्जैन हैं। इसके अलावा कई जगह गाड़ियों में आग लगा हाईवे बंदकर दिया गया है। बता दें कि कथित रूप से पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद किसानों का प्रदर्शन और तेज हो गया है। उधर कांग्रेस ने सीएम का इस्तीफा मांगा है।
डीएम के साथ धक्का-मक्की
इससे पहले आज मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार किसानों को समझाने गए। लेकिन भीड़ ने उनकी बातों को समझने की बजाए उनके साथ धक्का-मुक्की की। किसी तरह कुछ किसानों ने उन्हें वहां से निकाल कर उनकी कार में बैठाया और उन्हें रवाना किया। दरअसल किसानों की मांग है कि सीएम शिवराज सिंह चौहाण खुद वहां पहुंचे। उधर घटना के बाद डीएम स्वतंत्र कुमार ने कहा कि कहीं फायरिंग का आदेश नहीं दिया गया, हमने किसानों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
देवास में गाड़ियों में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने देवास पर हाईवे को जाम कर दिया और कई बड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ की । किसानों ने कई ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया।मीडिया पर हमला
इस घटना को कवर करने गए एक नीजी न्यूज चैनल के पत्रकार पर भी हमला किया गया। पत्रकार जब वहां घटना को कवर कर रहा था तभी कुछ लोग उन्हें दौरान लगे और हाथापाई भी की।
कांग्रेस ने सीएम का इस्तीफा मांगा
मध्य प्रदेश के मंदसौर और देवास में जारी हिंसा के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता और सांसद कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है। कमलनाथ ने कहा कि लाशों पर बोली लगाई जा रही है। शर्म की बात है 5 लाख, 10 लाख और फिर 1 करोड़ की बात की।
क्या है मामला
मंदसौर में मंगलवार को आंदोलनकारियों ने 8 ट्रक और 2 बाइक को आग के हवाले कर दिया और पुलिस सीआरपीएफ पर पथराव भी किया। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। घटना के विरोध में किसान संगठनों और कांग्रेस ने बुधवार को मध्यप्रदेश बंद का एलान किया है। राहुल गांधी और हार्दिक पटेल भी आज मंदसौर पहुंचेंगे और किसानों से मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपना अधिकार मांगने पर सरकार किसानों पर गोली चला रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा के न्यू इंडिया में किसान अपना अधिकार मांग रहे हैं और बदले में उन्हें गोलियां मिल रही हैं।’ उनकी पार्टी ने भी लिखा है कि जो हमें खाना खिलाते हैं, सरकार उन्हें गोली खिला रही है।
घटना के न्यायिक जांच के आदेश
हालांकि गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि किसानों पर गोलियां पुलिसने नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों और षड्यंत्रकारियों ने चलाईं। वहीं, मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस ने घटना को सियासी साजिश बताते हुए मादक पदार्थ तस्करों और कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पूरी घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
मंदसौर में कर्फ्यू
इस बीच, हालात बेकाबू देख मंदसौर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं अफवाहों को रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को राज्य सरकार ने दस-दस लाख रुपए का मुआवजा देने का फैसला किया है।
मृतक परिवारों को एक-एक करोड़ मुआवजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सबसे पहले फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि देने की बात कही थी। कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए सहायता राशि 10 लाख रुपये और गंभीर घायलों को एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। वहीं, देर रात को उन्होंने मुआवजा राशि बढ़ाकर एक करोड़ कर दी। साथ ही मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश पहले ही दे चुके हैं।
इंटरनेट सेवाएं बंद
मंदसौर में किसानों पर पुलिस की फायरिंग के बीच प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया है। मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। साथ ही बल्क मैसेज करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
आंदोलन बढ़ाने की चेतावनी
किसानों के प्रदर्शन के चलते प्रदेश में दूध, सब्जी सहित अन्य रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इस बीच राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने आंदोलन को और बड़ा रूप देने की चेतावनी दी है। किसान मजदूर संघ ने बुधवार को प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान किया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने भी अनिश्चितकाल के लिए शहर को बंद कर दिया है।