अलवर। राजस्थान के अलवर में गो रक्षकों ने जिन लोगों को गो तस्करों मानते हुए हमला किया था, वो असल में डेयरी किसान निकले। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसका नाम पहलू खान बताया गया है।
इंडियन एक्स्पेस की खबर के मुताबिक, सभी पीड़ित जैसिंगपुर गांव के हैं। इस गांव में सभी परिवार किसानी करते हैं, जबकि दस किसान डेयरी का धंधा भी करते हैं। पहलू खान भी इनमें से एक था, जिसे गलती से गो तस्कर समझ लिया गया।
यह है पूरा मामला
शनिवार रात बहरोड़ के जागुवास चैक औद्योगिक क्रॉसिंग पर 15 लोग 6 वाहनों में गायों को भरकर हरियाणा ले जा रहे थे।
सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने सभी वाहनों को रोक कर पूछताछ की। कहा गया कि कि वे गाय जयपुर नगर निगम से लेकर आए हैं, लेकिन इसके पुख्ता दस्तावेज नहीं थे। इस पर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
जिन वाहनों में गायें भरकर ले जाई जा रही थीं उनमें तीन कैंटर, दो पिकअप और एक बोलेरो गाड़ी थी। इन वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया गया। इस मारपीट में पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई, लेकिन 50 वर्षीय पहलू खान को चोट ज्यादा लगी और सोमवार रात उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पहलू के परिजन ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
इस मामले में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान में गो तस्करी अपराध है, लेकिन इसे रोकने के लिए इस तरह कानून हाथ में लेना भी गलत है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द गिरफ्तारियां भी हो जाएंगी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 3 टीमें भी गठित की गई हैं।