सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए सपा नेता और अमेठी के पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति 14 साल में बीपीएल कार्ड धारक से करोड़पति बन गए। यूपी में मंत्री बनने के बाद वह बीएमडब्ल्यू से चलने लगे।
पांच साल में पांच गुना संपत्ति बढ़ी : अमेठी के परसावां गांव में कुम्हार परिवार में जन्मे गायत्री प्रसाद प्रजापति की संपत्ति बीते पांच साल में पांच गुना बढ़ी है। वर्ष 2002 में गायत्री प्रजापति के नाम बीपीएल कार्ड बना था। वहीं 2002 के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 91,436 रुपये दिखाई थी।
इसके बाद वर्ष 2012 में हुए चुनाव के दौरान गायत्री ने पत्नी को मिलाकर 62.59 लाख रुपये की चल और 1.21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने का शपथ पत्र दिया था। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में किए गए नामांकन के दौरान प्रजापति ने अपने व पत्नी के नाम 2.85 करोड़ रुपये की चल व 7.16 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति दिखाई थी।
कुनबे में कई कंपनियां भी : वर्ष 2014-2015 के बीच प्रजापति और उनके परिवार के नाम पर कई कंपनियां रजिस्टर हुईं। उनके सगे-संबंधियों के नाम से एक दर्जन से अधिक कंपनियों का ब्योरा दिया गया है। इनके दफ्तर बेशक एक कमरे में हों, लेकिन सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये का है।