बिहार बजट 2017 : कृषि विभाग : 73.39 करोड़ रुपये की कटौती

पटना : बजट में कृषि विभाग में वित्तीय वर्ष 2017- 18 के बजट में पिछले बजट की तुलना में 73.39 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गयी है. बिहार सरकार ने सोमवार को 2644.74 करोड़ का बजट पेश किया, जबकि 2016-17 में कृषि का प्रस्तावित बजट 2718.13 करोड़ था. फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए श्री विधि से धान की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने, कस्टम हायरिंग केंद्र का विस्तार करने और हर किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

एक नजर
– कृषि शिक्षा के लिए मेधावी छात्र को 2000 रुपये हर माह स्टाइपेंड
– 6000 रुपये सलाना किताब खरीदने के लिए दिये जा रहे हैं
– 14 जिलों में 4169 तालाबों का किया गया निर्माण
– 786 जल संचयन संरचनाओं का किया गया निर्माण
– जैविक खेती के लिए 18,730 वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना
– दलहन-तेलहन फसलों के बीज उत्पादन को दी जायेगी प्राथमिकता
– बागवानी के अंर्तगत नये बाग की स्थापना व पुराने का होगा जीर्णोधार
– औषिध व सुगंधित पौधे, फूलों की खेती व मसाला की खेती को किया जायेगा प्रोत्साहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *