पुणे: ‘बेक्स एंड केक्स’ बेकरी में लगी आग, सो रहे 6 मजूदरों की मौत

पुणे में शहर के कोंढवा इलाके में शुक्रवार सुबह एक बेकरी में आग लगने से 6 मजूदरों की मौत हो गई। पुणे पुलिस नियंत्रण अधिकारी के मुताबिक, शहर के कोंडवा में ‘बेक्स एंड केक्स’ बेकरी में यह आग सुबह लगभग 4.45 बजे लगी। ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। बेकरी में आग लगने के समय मजदूर सोए हुए थे। बचावकर्मियों का कहना है कि बेकरी मालिक ने बेकरी का बाहर से ताला रखा था जिससे मजदूर अंदर फंसे रहे और बचावकार्य गंभीर रूप से बाधित हुआ।


पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी थे जो बेकरी के अंदर अटारी में सोते थे। बेकस एंड केकस नामक बेकरी के तीन साझेदार हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमें सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं गई। हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने दुकान के उस शटर से धुआं निकलता देखा, जो बाहर से बंद था।


दमकल अधिकारी ने कहा, हमने शटर खोला तो पाया कि अंदर भयंकर आग लगी है और साथ ही बेकरी में काम करने वाले कर्मचारियों के अटारी में फंस जाने की जानकारी मिली। दमकल विभाग के कर्मियों ने पीड़ितों तक पहुंचने के लिए सांस लेने के उपकरण पहने और एक सीढ़ी पर चढ़ कर वहां पहुंचे। उन्होंने कहा, वहां छह कर्मचारी थे जो बेसुध पाए गए। पीड़ितों को ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


मृतकों की पहचान इरशाद अंसारी (26), जुनैद अंसारी (25), शानू अंसारी (20), जाकिर अंसारी (24), फहीम अंसारी (21) और जिशान अंसारी (21) के तौर पर हुई है। दमकल अधिकारी ने कहा, शटर के बाहर से बंद होने के कारण सभी छह कर्मचारी अंदर फंस गए और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *