0 में से 9 कार्ड ATM पर होता है इस्तेमाल,लोग नहीं करते Online शॉपिंग

नोटबंदी के फैसले के बाद से केंद्र सरकार की ओर से हर दिन लोगों को कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, प्लास्टिक मनी और डिजिटल मनी के इस्तेमाल के बारे में बता रही है। लेकिन रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2016 में 10 में से 9 लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ एटीएम से पैसे निकालने के लिए करते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, देश में कुल 94.2 करोड़ डेबिट कार्ड हैं। अक्टूबर के महीने में डेबिट कार्ड की मदद से 2.63 लाख करोड़ रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ। लेकिन उसमें से 90 प्रतिशत पैसा एटीएम से ही निकाला गया था। कुल आठ प्रतिशत मामले ऐसे थे जिसमें डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) पर किया गया। यानी इससे गुड्स और सर्विस को खरीदने के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया गया।

लगभग 50 प्रतिशत डेबिट कार्ड ऐसे हैं जो लगातार इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन पीओएस पर उनका इस्तेमाल भी 6-8 प्रतिशत ही है। यह हैरान कर देने वाला इसलिए है क्योंकि देश में एटीएम की संख्या कुल 2.20 लाख हैं वहीं पीओएस मशीन 15.12 लाख हैं। वहीं देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या 8.95 करोड़ है। जो कि डेबिट कार्ड की तुलना में काफी कम हैं। लेकिन पीओएस पर उनका इस्तेमाल काफी ज्यादा है। अक्टूबर के महीने में उनसे कुल 29,866 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लोग लगभग 80 लाख करोड़ रुपए सालाना अपने ऊपर खर्च करते हैं उनमें से पांच प्रतिशत पैसा ही कार्ड से निकाला जाता है। इससे पहले सरकार ने कहा था कि नोटबंदी को लागू करने का एक मुख्य कारण यह भी था कि लोग कैश पर निर्भरता कम करके इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन की तरफ बढ़ें। सरकार लोगों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन की तरफ आकर्षित करने के लिए कई सारी स्कीम और कैशबैक दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *