राजधानी की हवा में बुधवार को प्रदषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार इलाके में हवा में पीएम 10 की मात्रा मानकों से 12 गुना तक अधिक रही। यहां पर पीएम 10 की हवा में मात्रा 1227 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। मानकों के तहत हवा में इसकी मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। यहां पीएम 2.5 की मात्रा 367 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रही। जबकि मानको के तहत हवा में इसकी मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरके पुरम इलाके में हवा में पीएम 10 की मात्रा 792 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रही। जबकि यहां पीएम 2.5 की हवा में मात्रा 404 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रही। दिल्ली में औसतन पीएम 2.5 की हवा में मात्रा 209 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। जबकि पीएम 10, 401 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।
सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट में वायु प्रदूषण के मामलों की प्रमुख अनुमिता रॉय चौधरी ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण आपात स्थिति तक पहुंच चुका है। हवा में प्रदूषण का स्तर पहले से अधिक था। ऐसे में कोहरा और हवा की गति धीमी होते ही प्रदूषण अचानक से काफी बढ़ गया। दिल्ली में प्रदूषण के नियंत्रण के लिए उचित कदम जल्द से जल्द उठाए जाने की जरूरत है।