मौसम विभाग के पालम केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर 9 बजे तक दृश्यता का स्तर 300 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि सुबह 10 बजे दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ और यह 500 मीटर दर्ज की गई। दिन चढ़ने के साथ साथ इसमें बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में दोहपर एक बजे पांच स्थानों पर प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। बुधवार दिन में 11 बजे मंदिर मार्ग पर पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से नौ गुना अधिक 561 तथा पीएम 10 का स्तर सामान्य से सात गुना अधिक 743 क्यूबिक प्रति वर्ग मीटर दर्ज किया गया। आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 460 क्यूबिक प्रति वर्ग मीटर दर्ज किया गया।
दोपहर एक बजे सबसे अधिक प्रदूषित इलाका आनंद विहार का रहा जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 492 है। इसके अलावा पंजाबी बाग-461, आरके पुरम-446, मंदिर मार्ग-437 तथा इहबास में 436 रहा। हालांकि शाम पांच बजे तक नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स में शादीपुर को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2 नवंबर अधिक प्रदूषित रहा। यही नहीं मंगलवार की तुलना में बुधवार को प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ज्ञात हो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10, पीएम 2.5, सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन डाईआक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड तथा ओजोन की हवा में स्थिति को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 तथा पीएम 10 का स्तर 500 या उससे अधिक पाया गया है।
पीएम 2.5 का स्तर 60 तथा पीएम 10 का स्तर 100 होता है। लेकिन वर्तमान स्थिति मानक से कई गुना अधिक है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट तथा अन्य एजेंसियों ने भी दीपावली के बाद प्रदूषण की स्थिति खराब होने की आशंका जताई थी। बुधवार से लेकर शुक्रवार तक राजधानी में प्रदूषण की स्थिति खराब ही बताई है।