कोरबा। नईदुनिया न्यूज
नेशनल ऑब्टिकल फाइबर नेटवर्क (नोफन) के तहत बीएसएनएल जिले की दस ग्राम पंचायतों को कनेक्टिविटी देते हुए ऑनलाइन करेगा। रायपुर में आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव के मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफें्रसिंग के जरिए चुनी गई पंचायतों में सेवा का शुभारंभ करेंगे। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सबसे पहले ऑनलाइन हो रही सभी पंचायतें कटघोरा विकासखंड की है, जहां के ग्रामीण ऑनलाइन माध्यम से अपनी बात पीएमओ तक भी पहुंचा सकेंगे।
अगले माह डिजिटलाइज हो रही कोरबा की दस ग्राम पंचायतों में कनेक्टिविटी देने तैयारियां जोरों पर है। राज्य गठन के समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफें्रसिंग के जरिए इंटरनेट से लैस करेंगे। अब तक की स्थिति में जिला व जनपद मुख्यालय ही डिजिटल सुविधा से लैस हैं। दीपावली के बाद ऑनलाइन होने जा रही ग्राम पंचायतों में सबसे पहले कटघोरा के दस पंचायत शामिल किए गए हैं। अब तक जहां ग्रामीणों को ऑनलाइन सेवाओं के लिए जनपद या जिला मुख्यालयों की दौड़ लगानी पड़ती थी, शासन की योजनाओं और दस्तावेज प्राप्त करने अपने गांव से ही ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे। केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ वे अपनी समस्या और मांग गांव के ग्राम पंचायत भवन से ही राज्य व केंद्र शासन तक पहुंचा सकेंगे।
बाक्स
जनपद समेत ये होंगे डिजिटलाइज
नोफन प्रोजेक्ट के तहत कटघोरा विकासखंड में पहले ही प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत ऑब्टिकल फाइबर का जाल बिछाने की कार्रवाई 47 ग्राम पंचायतों में पूरी की जा चुकी है। प्रारंभिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका उद्घाटन करने जा रहे हैं, उनमें ग्राम पंचायत नवापारा, ढेलवाडीह, विजयपुर, सिंघाली, जेंजरा, भिलाईबाजार, गिरदा, धंवईपुर शामिल हैं। इन ग्रामों में पंचायत भवन को केंद्र बनाते हुए कनेक्टिविटी दी जाएगी। इनसे पहले जनपद पंचायत कार्यालय कटघोरा को कनेक्टिविटी से लैस किया जाएगा, जिसके साथ ही पंचायतों को सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।
बाक्स
291200 से शुरू होंगे दूरभाष नंबर
डिजिटलाइज करने चुनी गई ग्राम पंचायतों के नंबरों का सलेक्शन किया जा रहा है। जनपद कार्यालय कटघोरा के लिए नए दूरभाष नंबर का चयन किया जा चुका है, जो 07815-291200 होगी। इस नंबर के बाद क्रमशः दस ग्राम पंचायतों के दूरभाष नंबरों के डिजिट बढ़ते क्रम में निर्धारित किए जाएंगे। सभी दूरभाष नंबर उद्घाटन के साथ ही एक्टिव हो जाएंगे और उनका इस्तेमाल शुरू किया जा सकेगा। सभी चुनी गई पंचायतों में तैयारी रखने बीएसएनएल को सर्कुलर जारी किया जा चुका है। इस संबंध में कलेक्टर पी दयानंद ने भी बैठक लेकर दिशा-निर्देश अफसरों को प्रदान किए हैं।
दो एमबीपीएस की हाईस्पीड कनेक्टिविटी
नोफन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल ग्राम पंचायतों को जनपद मुख्यालयों, जिला, राज्य व केंद्र से जोड़ने के लिए हाईस्पीड ब्राडबैंड से लैस किया जा रहा है। बीएसएनएल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में दो एमबीपीएस की स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसएनएल का कार्य केवल ग्राम पंचायतों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना होगा। कनेक्शन और उसके बाद इंटरनेट सेवा के इस्तेमाल के लिए अदा किए जाने वाले शुल्क का भुगतान पंचायत मद से होगा। फिलहाल दस पंचायत, उसकेबाद एक-एक कर जिले की सभी पंचायतों को कनेक्ट किया जाएगा।