बिलासपुर। मगरपारा स्थित किम्स हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा शव को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संतोष सूर्यवंशी निवासी जांजगीर चम्पा पांच दिन पहले पेंटिंग करते वक्त 20 फीट ऊपर से गिर गया था। पहले उसका प्राथमिक इलाज़ जांजगीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। जहां से चिकित्सकों ने उसे किम्स जाने की सलाह दी।
दो दिन पूर्व इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। किम्स प्रबंधन ने 80 हजार का बिल बनाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें 35 हजार रुपए बिल बताया गया था, जिसका भुगतान वे कर चुके हैं। लेकिन किम्स प्रबंधन 80 हजार नहीं देने पर दो दिन से लाश को रोक के रखा है।
परिजन दो दिन से किम्स प्रबंधन से लाश देने गुहार लगा रहे हैं। मृतक का भाई मोहन सूर्यवंशी जो अपने भाई की लाश लेने इंतजार कर रहा है लेकिन किम्स प्रबंधन राशि देने पर ही लाश देने की बात पर अड़ा हुआ है।