दो साल में इंटरनेट से जुड़ेगा पूरा बस्तर : डॉ. रमन

कांकेर। गढ़िया महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर रविवार को कांकेर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को हिंदुस्तान के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने के लिए पूरे प्रदेश को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि दो साल में पूरा बस्तर इंटरनेट से जुड़ेगा। आने वाले साल में जिले में छुक-छुक करती रेल पहुंच जाएगी। रेल सुविधा मिलने से क्षेत्र का विकास होगा।

सीएम ने नवनिर्मित कलेक्टर परिसर में बने संयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण व जिला पंचायत कार्यालय में स्वच्छता पार्क का उद्घाटन किया। विकास कार्यो के लोकापर्ण व भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री गढ़िया महोत्सव पहुंचे और माता के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर गढ़िया महोत्सव का शुभारंभ किया।

यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा आने वाले दिनों में छत्तसीगढ़ सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा। इसके लिए पूरे प्रदेश की इंटरनेट से कनेक्टिविटी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज मनरेगा में काम करने वाले मजदूर के पास भी मोबाइल है, जो यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ विकास कर रहा है और निरंतर विकास के लिए पूरे बस्तर को इंटरनेट से जो़ड़ा जाएगा।

भानुप्रतापपुर तक आने वाले वर्ष में रेलगाड़ी पहुंच जाएगी, जिसके बाद आगे भी उसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पहली बार इतने अधिक कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन हो रहा है। उन्होंने इसे माता शीतला का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि गढ़िया महोत्सव का दिनोंदिन विस्तार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *