पुर, हरिओम गौड़। विजयपुर के गोलीपुरा गांव में एक महीने के भीतर 17 ग्रामीणों की मौत का मामला सामने आया और जांच हुई तो पता चला कि इन 17 मौतों में से 8-9 बच्चों की मौत कुपोषण से हुई है। इस बीच, सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में आठ अति कुपोषित बच्चों को लाया गया है।
इनकी उम्र दो से ढ़ाई वर्ष है, लेकिन देखने पर ये बूढ़े नजर आते हैं और अपने पैरों पर ठीक से खड़े नहीं हो पाते। खास बात यह है कि ये सभी बच्चे जिला मुख्यालय और आसपास के गांव के हैं। गोलीपुरा में कुपोषण से 8-9 मौतों का मामला सामने आने के बाद नईदुनिया ने जिला मुख्यालय और उससे सटे गांवों के हालात टटोले।