दिल्ली में डेंगू व चिकनगुनिया के मामले एमसीडी की लापरवाही से बढ़ रहे हैं। एमसीडी कोई काम नहीं कर रही है। मरीजों की संख्या में हुए इजाफे के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि एमसीडी केवल राजनीतिक का अड्डा बनकर रह गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एमसीडी कोई काम नहीं कर रही है। इस पर विधानसभा में भी बहस हुई थी। खुद उनके आसपास के बाहर भी खराब हालत है। सफाई व्यवस्था की तरफ एमसीडी का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि लेकिन यदि आप घर के बाहर निर्माण सामग्री से कोई काम करवाना शुरू कर दे तो एमसीडी जरूर मौके पर आ जाती है। इस समय एमसीडी केवल सफाई व जेब सफाई का काम है।
उन्होंने कहा कि बीमारियों की रोकथाम में मदद करने के लिए तीनों एमसीडी को काम करने की जरूरत है। ये केवल जनता से पैसा एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास मरीजों के लिए 10 हजार बिस्तर का इंतजाम है। चिकुनगुनिया व डेंगू के लिए सरकार की तैयारियां पूर्ण है। दिल्ली वालों को घबराने की जरूरत नही है। लोगों को चाहिए कि वे एमसीडी को फोन करें और पूछे कि सफाई क्यों नहीं हो रही है।