बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के भटचौरा गांव में सरकारी मिडिल स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में एक की हालत चिंताजनक बताई गई है। सभी को उपचार के लिए बिलासपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब छठवीं कक्षा के बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। प्लास्टर गिरने से चार बच्चे इसकी चपेट में आए। जिसमें से एक बच्चे को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद स्कूल में हंगामा मच गया।
जैसे-तैसे बच्चों को कमरे से बाहर निकाला गया और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गौरतलब है कि इस जर्जर स्कूल भवन में हादसे की आशंका को लेकर पहले भी खबरें आती रहीं हैं साथ ही पालकों और शिक्षकों ने भी भवन मरम्मत की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ।