सदस्यों ने सदन की कार्यवाही रोककर इस पर तुरंत चर्चा कराने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने स्थगन प्रस्ताव की सूचना विलंब से प्राप्त होने का हवाला देते हुए उसे अपने कक्ष में ही नामंजूर कर दिए जाने की जानकारी दी।
प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माणाधीन शौचालयों के गड्ढे में पांच बच्चों की मौत होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि लगातार घटनाएं हो रही हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र के पतोरा गांव में निर्माणाधाीन शौचालय के गड्ढे में डूबकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री के गृहजिले कवर्धा में भी सेप्टिक टैंक में डूबकर एक बच्चे की मौत हुई है। दो दिन पहले जांजगीर में तीन साल के बच्चे की मौत हुई थी। महासमुंद जिले में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। अध्यक्ष द्वारा स्थगन प्रस्ताव नामंजूर किए जाने की जानकारी देने के बाद सदस्य भूपेश बघेल ने फिर से इस मामले में आज ही चर्चा कराने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।