दाल की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार बनायेगी 20 लाख टन का बफर स्टॉक

नयी दिल्ली : विभिन्न दालों की लगातार बढ़ रही कीमते केंद्र सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में उपस्थित है. ऐसे में सरकार ने कीमतों पर नियंत्रण के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में सरकार ने दाल की कमी से निपटने के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनाने के लिए एक समिति का गठन किया. इस बात की जानकारी खद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल के लिए दाल के बफर स्टाक का आकार बढाकर 20 लाख टन किया है, कीमतें अगले दो-तीन महीनों में कम हो जायेंगी.

आपको बता दें कि सरकार द्वारा दलहनों की बढती कीमतों को रोकने के लिए उठाये गये कदमों के बावजूद बाजार में स्टॉक की कमी होने के साथ बाजार में सटोरिया लिवाली बढने से चना, काबुली चना और मसूर दाल की कीमतों में तेजी आ रही है. हालांकि बाजार में आपूर्ति बढने के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले मौजूदा स्तर पर मांग में गिरावट के कारण उडद और मूंग दाल की कीमतों में कुछ गिरावट आई है.

हालांकि मौजूदा स्तर पर मांग घटने तथा सरकार की ओर से बढती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए दलहन का अधिक आयात करने सहित विभिन्न उपायों की घोषणा के बाद बाजार में आपूर्ति की स्थिति में कुछ सुधार के कारण उडद और मूंग दाल की कीमतों पर दबाव रहा. इस बीच दलहनों की बढती कीमतों जो बढकर 200 रुपये किलो की ऊंचाई को छूने लगी है, को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से मंगलवार को मोजाम्बिक से अगले पांच वर्षो में तुअर और अन्य दलहनों के आयात को दोगुना कर दो लाख टन प्रति वर्ष करने को मंजूरी दे दी गई.

राष्ट्रीय राजधानी में चना, चना दाल स्थानीय और बेहतरीन क्वालिटी की कीमतें तेजी के साथ क्रमश: 8,100 – 8,400 रुपये, 8,200 – 8,500 रुपये और 8,600 – 8,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 7,600 – 8,100 रुपये, 7,900 – 8,200 रुपये और 8,300 – 8,400 रुपये प्रति क्विंटल थी. मसूर छोटी और बोल्ड की कीमत भी तेजी के साथ क्रमश: 6,350 – 6,650 रुपये और 6,400 – 6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जो कीमतें पिछले सप्ताहांत क्रमश: 6,050 – 6,350 रुपये और 6,100 – 6,400 रुपये प्रति क्विंटल थीं.

दूसरी ओर उडद और उसके दाल छिलका स्थानीय की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 10,400 – 11,900 रुपये और 10,700 – 10,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 10,800 – 12,300 रुपये और 11,100 – 11,200 रुपये प्रति क्विंटल थीं. इसके दाल बेहतरीन क्वालिटी और धोया की कीमत भी गिरावट के साथ क्रमश: 10,800 – 11,300 रुपये और 11,200 – 11,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 11,200 – 11,700 रुपये और 11,600 – 11,900 रुपये प्रति क्विंटल थीं.

अरहर दाल की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 9,100 रुपये प्रति क्विंटल रही जबकि दाल दडा किस्म की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 11,900 – 13,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *