असम में बाढ़ से एक लाख लोग प्रभावित

गुवाहाटी। असम के सात जिलों में पिछले कुछ दिनों से एक लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि लखीमपुर, नगांव, गोलाघाट, मोरीगांव, विश्वनाथ, बारपेटा और जोरहट जिलों के 213 गांवों के कुल एक लाख 12 हजार 307 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है क्योंकि राज्य के मौसम विभाग ने असम और अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों में अधिक बारिश की चेतावनी दी है।

अधिकारी के मुताबिक जोरहट, गोलाघाट और लखीमपुर जिले में स्थिति अधिक खराब है, जहां कि जिला प्रशासन ने छह राहत शिविर खोले हैं। राज्य सरकार के मुताबिक बाढ़ से करीब सात हजार हेक्टेअर में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

बताया गया है कि ब्रह्मापुत्र नदी जोरहट और धुबरी जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं माजुली नदी द्वीप पर भी कटाव की खबर है। जबकि जोरहट में जिला प्रशासन ने बचाव कार्य में मदद के लिए सेना को बुला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *